Budh Gochar 2025:3 अक्टूबर को बुध ग्रह का राशि परिवर्तन, मेष-सिंह समेत इन 4 राशियों का होगा भाग्योदय, धन से भर जाएगी झोली
Budh Gochar 2025: ग्रह-नक्षत्र लगातार अपनी स्थिति बदलते रहते हैं। कोई ग्रह कुछ दिनों में राशि बदल लेता है तो किसी को हफ्तों या महीनों का समय लगता है। सौर मंडल में बुध ग्रह को तेज गति से चलने वाला ग्रह माना गया है। यही वजह है कि इसका प्रभाव इंसानी सोच, फैसलों और जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर जल्दी-जल्दी दिखने लगता है।
अक्टूबर 2025 में भी बुध अपनी स्थिति बदलने वाला है। पहले यह उदय होगा और फिर नई राशि में प्रवेश करेगा। इस दौरान कुछ राशियों को बड़ा फायदा मिलेगा। करियर, बिजनेस, रिश्ते और सेहत पर इसकी छाप नजर आएगी।
बुध का गोचर अक्टूबर 2025: तारीख और समय
02 अक्टूबर 2025, शाम 5:25 बजे- बुध कन्या राशि में उदय होगा।
03 अक्टूबर 2025, सुबह 3:36 बजे- बुध तुला राशि में प्रवेश करेगा।
इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेगा बुध का गोचर
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वालों के लिए बुध गोचर बेहद शुभ साबित होगा। करियर और बिजनेस में तरक्की के नए मौके मिलेंगे। पुराने निवेश से अच्छे नतीजे मिलना शुरू हो जाएंगे। अविवाहित लोगों की लाइफ में कोई खास शख्स आ सकता है।
यात्राएं फायदेमंद रहेंगी और पार्टनर के साथ समय अच्छा गुजरेगा। दफ्तर में काम को लेकर सीनियर्स की तारीफ मिलेगी। सेहत मजबूत रहेगी और पुरानी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वालों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं होगा। अधूरे काम पूरे होंगे और योजनाएं सफल होंगी। करियर में अचानक ग्रोथ के मौके मिलेंगे और इनकम के नए रास्ते खुलेंगे।
परिवार से सहयोग मिलेगा और बच्चों के करियर में भी प्रगति होगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। पुराने निवेश से भी अच्छा लाभ मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और सैलरी हाइक मिलने की संभावना है।
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों को बुध का यह गोचर खास लाभ दिलाएगा। करियर में अप्रत्याशित तरक्की मिलेगी। परिवार का पूरा सहयोग रहेगा और बच्चों की पढ़ाई/करियर में भी सफलता दिखेगी। घरेलू मामलों में आपके प्रयासों की सब तारीफ करेंगे। निवेश से बड़ा फायदा होगा।
दुश्मन हारेंगे और बड़े सौदे हाथ लगेंगे। नौकरी में नई अपॉर्च्युनिटी मिलेगी। सेहत अच्छी रहेगी और आप नई गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए भी बुध का गोचर खुशखबरी लेकर आएगा। करियर में आने वाली रुकावटें दूर होंगी और नई नौकरी या बिजनेस के अवसर मिलेंगे।
निवेश में सही बदलाव करके फायदा उठा सकेंगे। लव लाइफ में मिठास बढ़ेगी और पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। कामकाज में बाधाएं कम होंगी और सफलता आसानी से मिलेगी। लक्ष्य पर फोकस रहेगा और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे।
